
Category Archives: RingSide


मैसी फ्रैक्टल का रिंगसाइड व्यू :यू मुंबा vs बंगाल वॉरियर्स नई दिल्ली में:41-29 (सेमी फइनल 2)
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमी फाइनल में यु मुम्बा ने बंगाल वर्रिएर्स को हराकर लगातार तीसरी बार स्टार,यु मुम्बा ने एक तरफा मैच में बंगाल वर्रिएर्स को 41-20 से हराया।यु मुम्बा की भिंडत पटना पाइरेट्स के साथ होगीमैच
मैसी फ्रैक्टल का रिंगसाइड व्यू :पटना पाइरेट्स vs पूनेरी पलटन नई दिल्ली में:40-21 (सेमी फइनल 1)
मुंबई लीग के आखरी दिन के पहले मैच में पुणेरी पलटन ने बंगाल वर्रिएर्स को 43-19 से हराकर जीत हासिल की। पुणेरी पलटन के लिए इस मैच के हीरो रहे दीपक निवास हुड्डा और सुरजीत जिन्होंने रेड और अपने डिफेन्स से बंगाल वर्रिएर्स को जीतनेका
मैसी फ्रैक्टल का रिंगसाइड व्यू :यू मुंबा vs दबंग दिल्ली के.सी. मुंबई में:36-20
दबंग दिल्ली के स्टार रेडर काशिलिंग आडके और रविन्द्र पहल इस मैच नहीं खेले।मैच के पहले अंतराल में यु मुम्बा ने दबंग दिल्ली पर आक्रमण शुरू किया।मैच के शुरुवात में दबंग दिल्ली ने यु मुम्बा को टफ फाइट जरूर दी।यु मुम्बा के रेडर्स रिशांक देवाडिगा
मैसी फ्रैक्टल का रिंगसाइड व्यू :यू मुंबा vs तेलुगू टाइटन्स मुंबई में:38-22
पुणेरी पलटन सेमी फाइनल में पोहोंचने वाली चौथी टीम बन गयी है।इस जीत में यु मुम्बा के हीरो रहे रिशांक देवाडिगा और मोहित चिल्लेर।मैच के पहले अंतराल में पूरी तरह से घरेलु टीम यु मुम्बा का बोलबाला रहा।हलाकि मैच के शुरुवात के कुछ क्षण तेलुगु
मैसी फ्रैक्टल का रिंगसाइड व्यू :बंगाल वॉरियर्स vs बेंगलुरू बुल्स मुंबई में:26-22
मैच के पहले अंतराल में दोनों टीम में नजदीकी खेल देखने मिला।मैच के शुरवात में बंगाल वर्रिएर्स ने शानदार शुरुवात की जहा उनके रेडर्स और डिफेंडर्स ने घरेलु टीम बंगलुरु बुल्स के पसीने निकाल दिए।दूसरे अंतराल में भी दोनों टीमो के बीच नजदीकी खेल दिखाई
मैसी फ्रैक्टल का रिंगसाइड व्यू :यू मुंबा vs पूनेरी पलटन मुंबई में:30-27
पुणेरी पलटन अब तक यु मुम्बा को इस टूर्नामेंट में नहीं हरा पाया है।इस बार ये बेहत ही नजदीकी मामला दिख रहा था.यु मुम्बा के इस मैच के टॉप रेडर राकेश कुमार ने जीत दिल दी।मैच के पहले अंतराल में दोनों ही टीमों के बीच
मैसी फ्रैक्टल का रिंगसाइड व्यू :तेलुगू टाइटन्स vs पटना पाइरेट्स मुंबई में:42-41
तेलुगु टाइटन्स ने पटना पाइरेट्स को 42-41 से हराकर जीत हासिल की।साथ ही साथ पटना पाइरेट्स को हराने वाली इस मौसम की वो दूसरी टीम बन गयी है।इसके पहले सिर्फ यु मुम्बा ने पटना पाइरेट्स पर जीत हासिल की थी। मैच के पहले अंतराल में
मैसी फ्रैक्टल का रिंगसाइड व्यू :यू मुंबा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मुंबई में:35-21
मैच का पहला अंतराल काफी दिलचस्प रहा।बीच बीच में जयपुर पिंक पैंथर्स मैच में वापसी का प्रयत्न करते देखे।यू मुंबा ने मैच में अपनी बढ़त भी बना ली ।मैच के दूसरे अंतराल में भी यू मुंबा ने अपना दब दबा कायम रखा।